life is celebration

life is celebration

5.10.14

क्लीन इंडिया ड्राइव में राजनीति भी है मिस्टर प्राइम मिनिस्टर

क्लीन इंडिया ड्राइव में राजनीति भी है मिस्टर प्राइम मिनिस्टर
--------------------------------------------------------------------
संजय मिश्र
---------------- 
हाल के समय में कई कांग्रेसी नेता अलग अलग मौकों पर इंडियन पीएम की प्रशंसा करते देखे गए हैं... १५ अगस्त के मौके पर अपने संबोधन में जब पिछली केन्द्र सरकारों के अच्छे काम को मोदी ने स्वीकार करने वाली बात कही तो माना गया कि ये कोई रणनीतिक मूव हो सकती है... लेकिन २ अक्टूबर को स्वच्छ भारत अभियान के शुरूआत के मौके पर उन्होंने विस्तार से उसे दुहराया... कांग्रेस का नाम तक लिया... कहा कि ये नेक अभियान है लिहाजा इसमें राजनीति न हो... मोदी समर्थकों के अलावा आम जनों को भी अनुमान था कि कांग्रेसी नेता मोदी के इस रूख का स्वागत करेंगे और उल्टी नहीं करेंगे... शाम होते होते कांग्रेसियों की खीझ छुपाए नहीं छुप रही थी...हे इंडिया के लोग... ये अभियान जरूर सुहाने वाला है... थाने में जाकर नरेन्द्र मोदी का मन लगाकर सफाई करना कैच विजुअल आफ द डे बना... पर कांग्रेस को आज के दिन भला-बुरा न कहें... मोदी ने उनके साथ राजनीति की है... लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान उन्होंने कांग्रेस से सरदार पटेल को छीन लिया... और अब उनसे गांधी की विरासत को छीन लेने की जुगत में लग गए हैं... मोदी के काम करने का तरीका ही ऐसा है कि वो दिखने लायक नतीजे दे ही देते हैं... इस अभियान को भी वो संतोष लायक मुकाम तक पहुंचा ही देंगे...फिर क्या बचेगा कांग्रेस के लिए? दलितों के बीच मोदी का संदेश जाएगा सो अलग... ये अकारण नहीं कि कांग्रेस की प्रतिक्रिया बार-बार गांधी के मुस्लिम प्रेम वाले विचारों की ओर घूम रही थी...

कोई टिप्पणी नहीं:

Website Protected By Copy Space Do Not copy

Protected by Copyscape Online Copyright Infringement Tool